Articles ->
Hindi (All) -> ������������������ ������������������
फेसबुक बेचेगा "स्टोरीज़", प्रयोक्ता करेंगे मदद
फेसबुक ने अपनी कमाई बढाने के लिए एक नए विज्ञापन मॉडल को अपनाया है. ट्विटर के ट्रेंडिंग ट्विट की तरह फेसबुक ने स्पोंसर्ड स्टोरीज़ की शुरूआत करने का मन बनाया है.
इसका अर्थ यह है कि कम्पनियाँ अमुक शूल्क चुका कर स्टेटस अपडेट कर पाएंगी और ये अपडेट प्रयोक्ताओं को टोप स्टोरीज़ के रूप में दिखेंगे. अब यदि प्रयोक्ता इस तरह के किसी अपडेट को "लाइक" कर लेता है तो वह अपडेट फिर उस प्रयोक्ता के मित्रों को भी दिखने लगेगा. इस तरह से प्रयोक्ता ही अनायास रूप में उस विज्ञापन को आगे बढाते रहेंगे.
फेसबुक का यह कदम काफी समझदारी भरा है क्योंकि इससे विज्ञापन प्रदाता कम्पनियों को अपने विज्ञापन लाखों लोगों तक पहुँचाने में काफी मदद मिलेगी. और इससे प्रयोक्ताओं को असुविधा भी नहीं होगी क्योंकि इस तरह के स्टेटस सबसे पहले उन्ही प्रयोक्ताओं को दिखेंगे जिन्होनें उस कम्पनी के पन्ने को पसंद किया है.
फेसबुक कम्पनियों को अतिरिक्त सुविधा यह देगा कि कम्पनियाँ यह तय कर पाएंगी कि उनके स्टेटस अपडेट पर आई कौन सी टिप्पणी रखनी है और कौन सी नहीं. इससे नकारात्मक टिप्पणियों से विज्ञापन पर असर नहीं होगा.
फेसबुक आज दुनिया की सबसे बडी सोश्यल नेटवर्किंग साइट है.
Author : TECHNLOGY BUREAU (इंटरनेट)
References : http://www.tarakash.com/2/e-word/internet/4857-facebook-to-sell-stories.html
Have an article? Please don't wait, send it on articles@smartstudies.in